Breaking...
【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-
रविवार की अहले सुबह तकरीबन 4:30 बजे गिद्धौर-झाझा मुख्यमार्ग स्थित काली मंदिर केतरु नवादा के पास ट्रक और ट्रैक्टर की भिड़त हो गयी।
एकत्रित जानाकरी अनुसार, घटना में क्षतिग्रस्त उक्त ट्रक (BR 21 GB 2470) पाकुड से गिट्टी लोड कर झाझा की ओर से आ रही थी इसी क्रम में केतरु नवादा काली मंदिर सड़क किनारे लगी ईट लदी स्वराज ट्रैक्टर (BR 53G 2354) में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ट्रेक्टर का डाला, एवं ट्रक के ड्राइवरी साइड का हिस्सा पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना स्थल पर सैंकड़ों की संख्या में जमावड़ा लगे स्थानीय ग्रामीणों से मिली जानकारी अनुसार, ट्रक चालक हल्की नींद में ड्राइविंग कर रहे थे, इससे ट्रक का नियंत्रण बिगड़ा और असंतुलित होकर उक्त ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। घटना के बाद ट्रैक्टर का डाला पलटा और उसपर लदा ईंट पूरे सड़क पर पसर गया। जिससे मुख्यमार्ग पर आवागमन बाधित हो गया, आवागमन बाधित रहने से वाहनों की लंबी कतार बनझुलिया और संसारपुर तक लगी रही।
हालांकि, इस घटना में किसी भी जान-माल के हानि की खबर नहीं है।
घटना के बाद ग्रामीणों द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। घटना के 17 मिनट के बाद गिद्धौर थाना के सहायक अवर निरीक्षक नित्यानंद सिंह पुलिस दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच के जेसीबी के द्वारा ट्रैक्टर को हटवाया और मुख्यमार्ग पर से पसरे ईंट को साफ करवाया। तकरीबन 3 घंटे के बाद सुचारू रूप से आवागमन चालू हो सका। इस सड़क दुर्घटना में राजकुमार मोदी के कपड़ा दुकान का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया।
जानकारी के लिए बता दें घटना में क्षतिग्रस्त ट्रक नालंदा जिले से नरेश प्रसाद, तथा ट्रैक्टर लखीसराय जिले से बल्लम कुमार के नाम से पंजीकृत है। समाचार संकलन करने तक प्रशासनिक रूप से वाहनों के स्वामित्व की पुष्टि नहीं की गई थी। इस घटना में स.अ. नि. नित्यानन्द सिंह की सक्रियता देखकर स्थानीय ग्रामीण में पुलिस प्रशासन के प्रति एक सकारात्मक प्रतिबिम्ब देखी गयी। वहीं इस घटना में उक्त दोनों वाहनों को पुलिसिया कब्जे में लेकर मामले की अग्रेतर कार्रवाई जारी है।