पटना [अनूप नारायण] :
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन राजद प्रत्याशी ने दल बल के साथ झोंकी ताकत. क्षेत्र के गाँव-गाँव तक जाने का किया था वादा जिसे निभाया दरौंदा विधानसभा उपचुनाव में राजद प्रत्याशी उमेश कुमार सिंह और उनकी पत्नी गुड़िया सिंह ने. चुनाव प्रचार के दौरान क्षेत्र के हर एक गांव और हर घर तक पहुंचने का वादा किया था जो उन्होंने निभाया आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अपने समर्थकों के साथ. उमेश कुमार सिंह चैनपुर बगौरा इलाके में तो दूसरी तरफ उनकी पत्नी महिलाओं के साथ इलाके में उनकी जीत की अपील करती नजर आई.
राजद के समर्थन में आज अंतिम दिन पार्टी के कई नेता क्षेत्र में लोगों के बीच नजर आए. पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी और सिवान क्षेत्र से राजद प्रत्याशी रही हिना शहाब, जिला अध्यक्ष परमात्मा राम, वरीय राजद नेता और पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी, वर्तमान राजद विधायक सत्यदेव सिंह, शिव शंकर यादव, नेमतुल्लाह, जितेंद्र कुमार राय, रामानुज राय, पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने आज अपने समर्थकों के साथ उमेश सिंह के लिए पूरी ताकत लगा दी.
भोजपुरी फिल्म अभिनेता रोहित राज यादव ने उमेश सिंह के समर्थन में सिसवन रोड में युवाओं की रैली निकाली तथा लालटेन छाप पर बटन दबाकर उमेश सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. उनके साथ अभिनेत्री हीना साहनी भी थी. फिल्म अभिनेत्री ख्याति सिंह जो पूर्व केंद्रीय मंत्री मतंग सिंह की धर्मपत्नी है ने भी दरौंदा के लोगों से उमेश सिंह को जिताने की अपील की. अपने संदेश में उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय और दबे कुचले लोगों की आवाज को बुलंद करने के लिए महागठबंधन के प्रत्याशी उमेश सिंह को भारी मतों से विजई बनाएं. पूर्व विधायक विक्रम कुमार अपने समर्थकों के साथ अंतिम दिन पूरे जोश के साथ राजद उम्मीदवार के लिए वोट मांगते नजर आए.
राजद उम्मीदवार की धर्मपत्नी गुड़िया सिंह पूरे चुनाव कैंपेन के दौरान स्टार प्रचारक के रूप में नजर आई. उन्होंने आज मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि क्षेत्र के दुख दर्द को दूर करने के लिए उन्होंने घर से बाहर कदम रखा है. लोगों का जो रिस्पांस मिल रहा है जिस तरह से एक गरीब के बेटे के प्रति गोलबंद है उससे साफ है कि इस बार यहां की लड़ाई में लालटेन कि लौ ही जलेगी. राजद प्रत्याशी उमेश सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जनतंत्र में जनता ही मालिक है और जनता के वोट की ताकत से बड़े-बड़े दिग्गज धराशाई हो गए. उन्हें जनता ने हीं खड़ा किया है और जनता ही उन्हें जीता कर विधानसभा भेज रही है. 12 साल के अवरूध विकास को 8 महीने में पूरा करके दिखाएंगे. लोगों के मान सम्मान को बढ़ाएंगे, लोग में आत्मविश्वास को बढ़ाएंगे तथा क्षेत्र के शासक नहीं सेवक बनकर लोगों के बीच ही रहेंगे. 21 अक्टूबर को दरौंदा विधानसभा क्षेत्र के नए विधायक के लिए मतदान होना है. मुख्य मुकाबला यहां राजद व जदयू के बीच है.