सोनो (न्यूज़ डेस्क)- Edited by- Abhishek.:-
इन दिनों सोनो थाना ने बालू माफियाओं के फन कुचलने में काफी सक्रियता दिखाई है। इसी का परिणाम है कि तीन दिनों के भीतर सोनो थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने तीन दिन के भीतर बालू खनन मफियाओं नकेल कसते हुए बरनार नदी घाट से दर्जनों ट्रैक्टर जब्त किया।
बालू खनन माफियाओं मे थानाध्यक्ष के कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। अवैध बालू खनन माफिया प्रत्येक दिन बालू खनन करके तस्करी कर रहे हैं। थानाध्यक्ष राजेश कुमार द्वारा अपने दल बल के साथ विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। सोनो पुलिस प्रतिदिन बालू खनन माफिया व ट्रैक्टर जब्त कर रहे हैं।
छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष के आलावे अपुनि अमरेन्द्र कुमार सिंह, एएसआई रामप्रकाश राम , रामाशीष यादव, शबवीर अहमद, मो०तैयव एवं सैफ बल भी अहम भूमिका निभा रही है।
Input - (मदन शर्मा,सोनो)