मौसम विभाग ने जारी किए रेड अलर्ट, बिहार के 14 जिलों में भारी बारिश की संभावना - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 27 सितंबर 2019

मौसम विभाग ने जारी किए रेड अलर्ट, बिहार के 14 जिलों में भारी बारिश की संभावना

सेन्ट्रल डेस्क - अक्षय कु. सिंह :

बिहार में भारी बारिश की संभावना को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के 14 जिलों में जबरदस्त बारिश हो सकती है. भारतीय मौसम विज्ञान केंद ने इस अलर्ट में कहा है कि इन जिलों के कुछ जगहों पर 21 सेंटीमीटर से भी अधिक बारिश हो सकती है.

बारिश में चिंता आकाशीय बिजली गिरने का खतरा ज्यादा रहता है इसलिए यह चिंता का विषय भी बना रहता है. मौसम विभाग ने लोगों से बारिश में ज्यादा घर बाहर न रहने की अपील की है. आपदा प्रबंधन विभाग ने भी इन जिलों को अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा है.

मौसम विज्ञान केंद्र ने पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज दरभंगा, सुपौल, समस्तीपुर, अररिया, सहरसा, मधेपुरा और किशनगंज में भारी बारिश की संभावना जताई है. इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. जबकि बिहार के 7 जिले में पूर्णिया, कटिहार, वैशाली, बांका, भागलपुर, बक्सर और भोजपुर में 12 से 20 सेंटीमीटर वर्षा की संभावना है.

साथ ही भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मुंगेर, जमुई, नालंदा, जहानाबाद, गया, औरंगाबाद, रोहतास, भभुआ, अरबल, शेखपुरा, बेगूसराय और लखीसराय जिले में 28 को कुछ जगहों पर 7 से 11 सेंटीमीटर तक बारिश एक दिन में हो सकती है. मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी जिलों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा है और संबंधित निर्देश भी जारी किए गए हैं.

Post Top Ad -