सोनो (मदन शर्मा) :-
प्रखंड के बलथर पंचायत के तेरुखा गांव में बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल जल योजना के तहत चल रहे कार्य को दबंगों ने अपनी नीजी जमीन बताते हुए कार्य रोक दिया। ग्रामीणों ने बताया कि बलथर पंचायत के तेरुखा गांव में हर घर मे नल जल योजना के तहत पाइप बिछाई जा रही थीं जिसे उपेंद्र सिंह ने काम रोक दिया है। उपेंद्र सिंह ने कहा कि बलराम को पानी पीने नहीं देगें। इस पर पूरे गांव और कार्य कर मजदूरों ने उन्हें कहा कि ऐसा संभव नहीं है और इसी बीच उपेंद्र सिंह के पूरे परिवार ने गाली-गलौज करते हुए काम को रोक दिया । जहाँ पानी के लिए कोहराम मचा हुआ है। वहीं दबंगों द्वारा सरकारी पानी देने की व्यवस्था को रोका जा रहा है। तेरुखा गांव के ग्रामीणों स्थानीय मुखिया ललित नारायण सिंह से मिलकर घटना क्रम की जानकारी दी।
मुखिया ललित नारायण सिंह ने कहा कि उपेन्द्र सिंह गांव में दबंग व बहियात है। ग्रामीणों को सलाह दिया गया कि स्थानीय प्रशासन का सहारा लें। इस क्रम में ग्रामीणों ने सोनो थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। इधर थानाध्यक्ष राजेश कुमार बताया कि मामले की जाँच पड़ताल की जा रही है, जल्द ही कार्य शुरू की जाएगी। इस अवसर पर नंदकिशोर यादव , विकास कुमार , दिलीप कुमार, प्रेम पासवान के आलावे दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।






