सोनो (न्यूज़ डेस्क) :-
गुरुवार को सोनो पुलिस ने शराब मफिया के साथ शराब लदी हुई वाहन जब्त किया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सोनो चकाई मुख्य पथ कालीपहाड़ी के ब्रमदेव यादव होटल के पास शराब लदी हुई बाहन को जब्त करते हुए शराब मफिया सहित दो को गिरफ्तार किया है। वाहन के साथ शराब मफिया को सोनो थाने में लाये गये है।
थाने में वाहन को सर्चिंग किया गया जिसमें से विदेशी शराब की रायल स्टेज व ब्लू इपोरियम मिला। रायल स्टेज व ब्लू इमपोरियम की375 एमएल का 72 कार्टून शराब है जिसके बाजार में लाखों रुपए कीमत है।
इधर, शराब मफिया व चालक ने बताया कि झारखंड राज्य लेकर जमुई मे तस्करी के लिए ला रहे थे। माफिया व चालक ने अपना नाम बताया कि पंकज कुमार वर्मा (पिता- उपेन्द्र प्र०वर्मा) व विकास कुमार बर्मा (पिता- बिरजू वर्मा) झरिया धनबाद के रहने वाले हैं। माफिया ने बताया शराब की तस्करी पूर्व में भी करते आ रहे थे। शराब अधिनियम एक्ट के एफआईआर दर्ज कर हिरासत के लिए जमुई भेज दिया गया है। इस अभियान में अवर पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार मिश्र, पुअनि उपेन्द्र सिंह के आलावे सैफ बल की भुमिका अहम रही।