【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-
गिद्धौर प्रखंड स्थित लॉर्ड मिन्टो टावर चौक के परिसर में गुरुवार को जिला स्वास्थ्य समिति जमुई के बैनर तले पोषण मेला एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।आयोजित शिविर में प्रखंड भर के ग्रामीण इलाके के महिला-पुरुष मरीज पहुंचे।
शिविर सुबह 10 बजे से 4 बजे संध्या तक जारी रहा। इस अवधि में कुल 75 मरीजों की निःशुल्क स्वास्थ जांच की गई।
शिविर सुबह 10 बजे से 4 बजे संध्या तक जारी रहा। इस अवधि में कुल 75 मरीजों की निःशुल्क स्वास्थ जांच की गई।
पोषण के सूत्र को विस्तार के उद्देश्य से आयोजित शिविर में दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ रामस्वरूप चौधरी के देखरेख में स्वास्थ्य कर्मी ने स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच कर दवा व चिकित्सीय परामर्श भी दिया। इस दौरान प्रखंड भर से आए रोगी के ब्लड, शुगर, तथा प्रेशर जैसे रोगी को जांच की गई। मौके पर प्रभारी रामस्वरूप चौधरी ने कहा कि क्षेत्र के गरीब परिवार के लोगों को अपने खर्चे से स्वास्थ्य जांच करनी पड़ती थी। स्वास्थ्य विभाग इनके सहूलियत को देखते हुए शिविर आयोजित कराया है। उन्होंने बताया कि सरकार स्वास्थ्य को लेकर सजग हैं, वही स्वास्थ्य के क्षेत्र में जनहित के लिए कई महत्वकांक्षी योजनाओं को धरातल पर उतारने को संकल्पित हैं।
मौके पर प्रभारी चिकित्सक, एएनएम कुमारी शिल्पी, सेविका सोनी कुमारी, सिंघु कुमारी, सहायक बीरेन्द्र कुमार ई एम टी, के अलावे स्वास्थ्य कर्मी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।