【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-
गुरुवार को पूर्व रेलवे कोलकाता के अंतर्गत आसनसोल डिवीज़न मंडल समिति की बैठक में अधिकतम सांसद व उनके प्रतिनिधि शामिल हुए । इस मंडल संसदीय समिति की अध्यक्षता धनबाद सांसद पशुपति नाथ सिंह ने की । उक्त बैठक में जमुई सांसद चिराग पासवान के प्रतिनिधि के रूप में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बिकास प्रसाद सिंह उपस्थित हुए ।
श्री सिंह ने उपस्थित पूर्व रेलवे महाप्रबंधक प्रमोद चंद्र शर्मा सहित डीआरएम सुमित सरकार से जमुई लोकसभा के अंतर्गत पड़ने वाले सिमुलतला स्टेशन सहित रजला, नारगंजो, लाहवन, टेलवा बाजार एवं घोरपारन ब्लॉक हॉल्ट पर जनसुविधा सहित पेयजल,शौचालय, प्रकाश की मुक्कमल व्यवस्था सहित सभी हॉल्ट पर एक प्लेटफॉर्म से दूसरे पर जाने के लिए ऊपरी पुल का अविलंब निर्माण कराने का आग्रह किया। इसके अलावे श्री बिकास ने कहा कि सिमुलतला स्टेशन जो पूर्व रेलवे का प्रवेश द्वार है । इसे इस मधुबनी पेंटिंग से इस तरह सजाया जाय, जिससे बिहार से यात्रियों को सुखद बिदाई का अहसास हो । इसके साथ ही बलिया -सियालदह एक्सप्रेस ट्रैन को दोनों तरफ से सिमुलतला में ठहराव तथा कोलकाता जसीडीह पैसेंजर ट्रेन को झाझा तक परिचालन ताकि आम यात्रियों को गंतव्य तक पहुँचने में असुविधा कम हो । इसके अलावे उक्त स्टेशन के अप प्लेटफॉर्म पर ग़ैरकनिनी तरीके से स्टैंड बनाकर अवैध वसूली तो तुरंत बंद करने को कहा गया।
जिसपर डीआरएम आसनसोल ने सिमुलतला में बलिया-सियालदह ट्रैन का ठहराव, स्टेशन को पूर्व रेलवे का प्रवेश द्वार को मधुबनी पेंटिग्स से दुल्हन की तरह सजाने की बात स्वीकार किये साथ ही गैरकानूनी तरीके से चला रहे अवैध वसूली को अविलंब जांच का आश्वासन दिया गया ।
बैठक में भाजपा नेता बिकास प्रसाद सिंह के अलावे बांका सांसद गिरधारी यादव, कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी, गिरिडीह सांसद चंद्रदेव प्रसाद चौधरी, दुमका सांसद सुनील सोरेन सहित आसनसोल मंडल के सभी पदाधिकारी मौजूद थे ।