सोनो :
बुधवार की अहले सुबह 4 बजे थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बरनार नदी के घनश्याम मंदिर धाट से एक साथ 2 बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया। जब्त ट्रेक्टर को पुलिस द्वारा थाना पर लाया गया। जब्त ट्रैक्टर के कागजात के आधार पर बालू खनन माफिया व ट्रैक्टर मालिक की खोजबीन शुरू कर दी गई है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने मंगलवार को रात भर छापेमारी अभियान चलाया। बालू खनन माफिया बरनार नदी घनश्याम मंदिर घाट पर पुलिस की गाड़ी आते देखते ही अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल हो गए।
बालू माफिया के धड़ पकड़ के लिए पुलिस द्वारा लागतार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार बालू खनन माफिया और शराब तस्कर माफियाओं पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। इस वजह से बालू खनन माफिया व शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है। पुलिस द्वारा नियमित बालू और शराब माफियाओं के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है।
छापेमारी अभियान में एएसआई रामप्रकाश राम, अपुनि अमरेंद्र कुमार सिंह, अपुनि उपेन्द्र सिंह, एएसआई रामाशीष यादव के आलावे सैफ बल की भूमिका अहम रही है।
[Edited by: Sushant]
(इनपुट : मदन शर्मा)