जमुई-लक्ष्मीपुर मार्ग पर अनियंत्रित ट्रक ने कोचिंग जा रही छात्रा को रौंदा, मौत के बाद सड़क जाम - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 25 सितंबर 2019

जमुई-लक्ष्मीपुर मार्ग पर अनियंत्रित ट्रक ने कोचिंग जा रही छात्रा को रौंदा, मौत के बाद सड़क जाम


बरहट (कुमार विश्वजीत सिंह):-
बरहट थाना क्षेत्र के जमुई -लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग 333 पाड़ो विशनपुर के पास अपने  सहपाठियों के साथ सायकिल से कोचिंग क्लास करने मटिया जा रही एक 19 वर्षीय दसवीं क्लास की छात्रा को बुधवार के सुबह एक केले से लदी ट्रक ने रौंद दिया,जिससे छात्रा की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। ट्रक चालक ट्रक को ले कर जमुई की ओर फरार हो गया। युवती की पहचान मनीता कुमारी पिता- राजकुमार यादव,साकिन ललमटिया, थाना बरहट के रूप में हुई। मृतक के पिता राजकुमार यादव  कोलकाता में रहकर  ड्राइवरी करते हैं । दुर्घटना इतना भयावह था कि चेहरे को पहचाना भी मुश्किल थी।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पाड़ो विशनपुर के पास एक ट्रक जो पहले से  लक्ष्मीपुर की ओर जाने के लिए खड़ी थी और एक केले से लदी अनियंत्रित ट्रक जो  लक्ष्मीपुर की ओर से आ रहा था,अपने  सहपाठियों के साथ जा रही मालती जैसे ही खड़ी ट्रक के पीछे से निकली कि लक्ष्मीपुर से आ रहे केले लदी ट्रक ने उसे कुचल डाला और मालती के पीछे चल रही दो सहपाठी शोभा कुमारी और नीलम कुमारी बाल बाल बच गयी। परिजनों के द्वारा जमुई लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग  333 पाड़ो बिशनपुर के पास शव को रख कर जाम कर दिया। घटना की जानकारी प्राप्त होने के जाम तुड़वाने आये अनुमंडल पदाधिकारी  लखींद्र पासवान, प्रखंड विकास पदाधिकारी अजेश कुमार,सीओ रणधीर  प्रसाद, बरहट थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम, मलयपुर थाना अध्यक्ष राजेश कुमार, लक्ष्मीपुर थाना के एसआई  नागेश्वर तिवारी ने काफी मशक्कत के बाद परिजनों को समझा-बुझाकर जाम को तुड़वाया और लाश को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेजा।

- क्या कहते हैं अनुमंडल पदाधिकारी लखींद्र पासवान -
पीड़ित परिवार को अभी फिलहाल कबीर अंत्येष्टि के तहत मुखिया के द्वारा तीन हजार रुपये और परिवारिक लाभ के तहत बीस हजार रुपये दिया जा रहा हैं, और जो भी सरकारी लाभ हो सकेगा उसके लिये  प्रस्ताव भेजकर जल्द से जल्द परिजनों को मुहैया कराया जाएगा

Post Top Ad -