बरहट (कुमार विश्वजीत सिंह) :-
मलयपुर थाना क्षेत्र के पतनेस्वर चौक पर टेम्पू से जा रही महिला से दो लाख रुपए बाइक सवार लुटेरे ने महिला का पर्स ऑटो से खिंच कर वापस जमुई की ओर भाग गया।पीड़ित महिला मीना कुमारी पति सुधीर प्रसाद जिला भागलपुर बताई गई जो सोनो अस्पताल में नर्स के पद पर कार्यरत है।
पीड़िता ने इस आशय को लेकर मलयपुर थाना में आकर अपनी आपबीती बताई की पर्स में एटीएम,पासबुक,आधार कार्ड, और दो लाख रुपये नगद थे । जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार दल बल के साथ महिला को लेकर घटनास्थल की ओर रवाना हो गए । किंतु वहां उन्हें कुछ पता नहीं चल पाया। तब वह महिला को लेकर एसबीआई की शाखा गए और सीसीटीवी को खंगालने का प्रयास करने में जुट गए । पीड़िता के अनुसार स्टेट बैंक से पैसा निकाल कर वह घर जाने के लिए टैंपू से बैठकर पतोना मोड़ तक गई । ताकि वहां से दूसरी गाड़ी पकड़ अपने गंतव्य सोनो जा सके। इसी बीच ऑटो चालक अन्य यात्रियों से किराया लेने लगा । इसी बीच पल्सर पर सवार दो युवक महिला के पर्स पर झपट्टा मार पर जमुई की ओर भाग निकले । महिला ने बताई दोनों युवक जमुई की ओर से ही आ रहे थे । पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है ।