गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :-
प्रखंड के गंगरा में जय बाबा कोकिल चंद क्लब के द्वारा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया क्विज प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि भाजपा मंडल नेता कल्याण सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर व फीता काटकर किया गया।
इस प्रतियोगिता में सीनियर ग्रुप में गौतम व राजा ने प्रथम पुरस्कार जीता। द्वितीय पुरस्कार रूपेश सन्नी व तृतीय पुरस्कार राहुल अमित को मिला जबकि जूनियर ग्रुप में मुस्कान और रौनक को प्रथम पुरस्कार मिला। वहीं द्वितीय पुरस्कार अंजनी नंदनी और तृतीय पुरस्कार सुधांशु शिवम को दिया गया। इस प्रतियोगिता में जज की भूमिका में रवि, मोनू, दीपक, सुजीत सर निभा रहे थे।
क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कर्ता निलेश कुमार, राहुल कुमार कुमार, सोनू कुमार, राघवेंद्र कुमार, सुधांशु कुमार, गौरव कुमार सहित क्लब के सदस्य मुख्य रूप से सक्रिय रहे। वहीं क़ुउज़ के आयोजन से स्थानीय ग्रामीणों ने युवाओं के इस पहल को सराहना की।