झाझा (न्यूज़ डेस्क) :-
प्रखंड के कांनीय ग्राम में जो बोड़वा पंचायत में जिला सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विशेषज्ञ सेवा प्राधिकार जमुई के आदेशानुसार दिनांक रविवार समय 11 बजे दिन में आम का कनियात्री पंचायत पैनल अभिनाश,अशोक प्रसाद केसरी,पी एल बी अविनाश पांडेय द्वारा विधि जागरूक शिविर का आयोजन किया गया।
मौके पर लगातार ग्राम वासियों को वरिष्ठ नागरिकता के कानूनी अधिकार के बिंदु पर जानकारी दिया गया। शिविर में वार्ड सदस्य शंकर रावत संधि कछिवर नागरिक पुष्टि सुना और शिविर का सम्मान बनाया और कानूनी संबधित जानकारी दी गयी।
Input - (शक्ति प्र. शर्मा)