सिमुलतला (गणेश कुमार सिंह) :-
सिमुलतला में जहाँ एक और अतिक्रमण से राहगीर परेशान है, वही दूसरी और छोटी सड़क हादसों एवं जाम को आमंत्रण देती है। मामला बाजार की सड़क की है, जहाँ एक ओटो स्टेशन जा रही थी और दूसरे और से एक साईकिल जा रही थी उस साईकिल को थोड़ा जगह देने के क्रम में ओटो रोड से नीचे उतर गयी। थोड़ा टेड़ा होने के कारण ओटो पलट गई।
गनीमत यह रही की उस समय ओटो में चालक के शिवा और कोई पैसेंजर नहीं बैठा था। नहीं तो एक बड़ी दुर्घटना निश्चित थी।इस छोटी सड़क पर एक और से कोई चार पहिया वाहन आ रही हो तो दूसरे चार पहिया वाहन को कही दूर ही चौड़े स्थान पर खड़ा होना मज़बूरी होता है, अगर दुर्भाग्य से कोई बिच में चला आया तो दर्जनों गाड़ियां घंटो जाम में फंस जाता है। प्रशाशन को ये अतिक्रमण तो नहीं दीखता पर अब आये हुवे नए मोटर व्हीकल एक्ट के माध्यम से अवैध उगाही के लिए सभी अनियमित चालक पर शिकंजा कसना प्रारम्भ हो गया है।स्थानीय कुछ बुद्धजीवी कहते है कि नया मोटर कानून कुछ मायनो में तो सही है पर इस कानून के आड़ में भ्रष्टाचार एक नए रूप से वृद्धि होगी।