झाझा (न्यूज़ डेस्क) :-
रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में बैठक आहूत की गई । बैठक की अध्यक्षता बी डी राम चंद्रवंशी ने की। इस बैठक में सर्वसम्मति से अति पिछड़ा एकता मंच का बीजारोपण किया गया। मौके पर बिन्दु कश्यप ने कहा कि आज के समय मे लोग अति पिछड़ा को सिर्फ इस्तेमाल करते है तथा उसको न राजनैतिक न सामाजिक हिस्सेदारी मिलती है जबकि सौ से ऊपर जातियाँ है , फिर भी वंचित है। इसलिए आज एकजुट होना अति आवश्यक है ।
मौके पर शैलेश कुमार साव (पूर्व ग्रामीण बैंक प्रबंधक) ने इस संगठन को विस्तार करने हेतु प्रभात कुमार सूर्य को साधुवाद दिया तथा संगठन विस्तार पर चर्चा की साथ ही साथ मुन्ना कुमार साव (पूर्व रेल अभियंता) तथा बी डी राम ने संगठन निर्माण तथा पूर्ण सहयोग का वादा किया ।
मौके पर कलिकान्त साव, प्रमोद कुमार राम, बिट्टू राम, शम्भूनाथ प्रजापति, उमेश कुमार, विनोद साह टेलवा , जितेंद्र कुमार, सिंटू कुमार साव, कृष्णा साव के साथ दर्जनों लोग उपस्थित हुए।
Input - (शक्ति प्र. शर्मा)