Breaking News

6/recent/ticker-posts

झाझा : विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी विकास समिति सह काष्ठकर्मी संघ के सदस्यों की बैठक आयोजित


झाझा (न्यूज़ डेस्क) :-
- रविवार को प्रखंड के कपूरी चौक के समीप आनंद मार्ग विधालय के प्रांगन में विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी विकास समिति सह काष्ठकर्मी संध के सदस्यों की एक बैठक की गई । जिसमें 22 सितम्बर 2019 को प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय सम्मेलन को लेकर विषेश चर्चा सदस्यों के द्वारा हुई । 


 प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा ने कहा कि देश की आजादी के 72 साल बीत जाने के बाद भी बढ़ई जाति उपेक्षित है । बढ़ई जाति की 62 लाख जनसंख्या होने के बावजूद राज्य सरकार में भागीदारी शुन्य है । राज्य सत्ता में भागीदारी के बिना सामाजिक व आर्थिक विकास संभव नहीं है । आज के प्रजातांत्रिक परिवेश में सभी प्रकार की सत्ता राजनितिक सत्ता से उदभूत होती हैं । सदस्यों ने कहा कि बढ़ई जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करे , संख्या बल के आधार पर राज्य सत्ता में भागीदारी दो , बिहार वन संशोधन अधिनियम 19/1990 को निरस्त करे । आदि कई मांगों को लेकर 22/09/2019 को सुबह  10 बजे से संध्या 6 बजे तक स्थान शिवनंनदन झा समृति टाऊन हॉल, प्रखंड झाझा में प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है । इस सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर सदस्यों द्वारा अन्य विन्दुओं पर विचार किया गया । इस मौके पर रामप्रसाद शर्मा, दिलीप शर्मा, किशोरी शर्मा, संजय कुमार, विजय कुमार शर्मा,  मदन शर्मा, नारायण शर्मा, मनकेश्वर शर्मा, प्रदीप कुमार, मनोज कुमार, नकुल कुमार शर्मा सहित दर्जनो की संख्या मे लोग मौजूद थे ।
Input - (शक्ति प्रसाद शर्मा)