जमुई : अखिल भारतीय धानुक एकता महासंघ की बैठक आयोजित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 15 सितंबर 2019

जमुई : अखिल भारतीय धानुक एकता महासंघ की बैठक आयोजित

जमुई (न्यूज़ डेस्क) :-

अखिल भारतीय धानुक एकता महासंघ की जिला इकाई की बैठक का आयोजन रविवार को जमुई के जय हिंद धर्मशाला के प्रांगण में किया गया।  संगठन को विस्तार करते हुए जिसमें सर्वसम्मति से नीलू कुमार राव को जिला अध्यक्ष तथा नित्यानंद मंडल को कोषाध्यक्ष तथा शुभम कुमार मंडल को मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया। 


नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष नीलू कुमार राव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज धानुक समाज के कमजोर तथा दबे कुचले लोगों का दोहन हो रहा है, इसके लिए धानुक समाज के लोगों को संगठित होने की आवश्यकता है । मौके पर उपस्थित नून देव रावत ने कहा ने कहा कि संगठन को विस्तार करने के लिए अधिक से अधिक धानुक समाज के युवाओं को आगे आना चाहिए और संगठन का विस्तार करना चाहिए । संगठन के युवाओं को पंचायत स्तर से प्रखंड स्तर से जिला स्तर तक संगठन को मजबूत करने की आवश्यकता है । छत्तीसगढ़ से आए हुए भरत पटेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे समाज के जो महापुरुष हैं उनके मार्ग पर हमारे समाज के युवाओं को चलते हुए समाज और संगठन समाज और संगठन की मजबूती के लिए तन मन धन से कार्य करना होगा तब जाकर के तब जाके  हमारा संगठन राष्ट्रव्यापी हो सकेगा।  मौके पर चंदन कुमार, श्रीकांत कुमार पटेल, हीरो कुमार रावत, सोनू रावत, शुभम कुमार मंडल, मिथिलेश कुमार, नीतीश कुमार , प्रभाकर कुमार, मिथुन रावत सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post Top Ad -