गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :-
गिद्धौर थाना क्षेत्र के रतनपुर पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले भौराटांड़ गांव से अवैध बालू लोड कर ले जा रही एक ट्रैक्टर वाहन को बुधवार की अहले सुबह गिद्धौर थाना पुलिस ने गिद्धौर हाईस्कूल के समीप पकड़ कर थाना ले आया।
जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के रतनपुर पंचायत अंतर्गत पड़ने वाले भौराटांड़ नदी घाट से बालू अवैध उत्खनन की जानकारी गिद्धौर थाना पुलिस को मिली। गिद्धौर थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने क्षेत्र से अवैध बालू उत्खनन को रोकने को लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना के सहायक अवर निरीक्षक नित्यानंद सिंह पुलिस को कारवाई के लिए भेजा। बालू घाट जाने के क्रम में गिद्धौर हाईस्कूल के समीप पहुंचते ही पुलिस गाड़ी की नजर ट्रैक्टर वाहन पर पड़ी। वहीं पुलिस गाड़ी आते देख ट्रैक्टर चालक एवं ट्रैक्टर पर मौजूद मजदूर गाड़ी चालू अवस्था मे ही छोड़ ट्रैक्टर वाहन से कूद कर भाग खड़े हुए। वहीं सहायक अवर निरीक्षक नित्यानंद सिंह द्वारा अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले गिद्धौर थाना ले आयी। ट्रैक्टर वाहन कोल्हुआ पंचायत के महलीगढ़ का बताया जा रहा है।
इधर गिद्धौर थानाध्यक्ष आशीष कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के भौराटांड़ नदी घाट से बालू उत्खनन की जानकारी मिली थी। जिस पर थाना के गश्ती टीम द्वारा उसे पकड़ कर थाना लाया गया। ट्रैक्टर वाहन के खिलाफ गिद्धौर थानाध्यक्ष आशीष कुमार द्वारा जिला खनन पदाधिकारी को पत्र प्रेषित कर उचित कानूनी कारवाई का अनुरोध किया गया।