सेंट्रल डेस्क [सुशान्त साईं सुन्दरम] :
आम नागरिकों के लिए एक राहत की खबर है। 26 और 27 सितंबर को प्रस्तावित बैंक ट्रेड यूनियनों की हड़ताल टाल दी गई है। देशभर के बैंक यूनियनों ने 10 बैंकों के विलय के विरोध में हड़ताल पर जाने का ऐलान किया था।
बता दें कि यूनियन लीडर्स और वित्त सचिव राजीव कुमार के बीच हुई बैठक के बाद यह हड़ताल टली है। बैंक यूनियनों का कहना है कि सरकार ने उनकी मांगों को गंभीरता से लिया है और उस पर विचार करने का भी आश्वासन दिया है।
विदित हो कि बैंक ऑफिसर्स की चार यूनियनों ने 26 एवं 27 सितंबर को दो दिवसीय हड़ताल की घोषणा की थी। यूनियन ने हड़ताल में बैंक का विलय के विरोध के साथ ही 11वां वेतन समझौता लागू करने की मांग की है। बैंकिंग सेक्टर के चार ट्रेड यूनियन संगठनों ने 25 सितंबर की आधी रात से 27 सितंबर की मध्यरात्रि तक हड़ताल बुलाई थी। जिसमें ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशंस, इंडियन नेशनल बैंक ऑफिसर्स कांग्रेस और नेशनल ऑर्गेनाइेशन बैंक ऑफिसर्स शामिल थे।
गौरतलब है कि पिछले महीने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंकों के विलय का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि सरकारी क्षेत्र के 10 बैंकों का विलय करके 4 बैंक बनाए जाएंगे। सरकार के इस फैसले का बैंकिंग सेक्टर के अलग-अलग ट्रेड यूनियन विरोध कर रहे हैं। यूनियनों का कहना है कि इससे हजारों नौकरियां जाने के साथ ही नॉन परफार्मिंग असेट (एनपीए) भी बढ़ेगा।