सोनो : इन दिनों क्षेत्र में चोर-लुटेरों की सक्रियता बढ़ गई है। विदित हो कि बीते दिनों सीएसपी संचालक से पंचपहाड़ी के पास लगभग 10 लाख रुपये की लूटपाट की गई है। लोग अभी इस घटना को भूल भी नहीं पाए थे कि सोमवार की देर रात सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत बटिया बाजार से तीन साल पुरानी एक पिक अप वैन चोरी हो गई है। बटिया बाजार निवासी रंजीत बरनवाल ने बताया कि प्रति दिन कि तरह सोमवार को भी अपना पिकअप वैन (संख्या JH15 9860) को बटिया स्थित अपने आवास के बाहर खड़ा कर रखा था। तभी सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने वाहन की चोरी कर ली। वाहन मालिक ने सोनो थाना में आवेदन देकर थानाध्यक्ष से गुहार लगायी है और वाहन की खोजबीन का आग्रह किया है। वाहन में रंजीत रोडवेज लिखा हुआ था।
इधर अवर पुलिस निरीक्षक अमरेंद्र कुमार सिंह ने जाँच पड़ताल करना शुरू कर दिया है। पुलिस द्वारा बटिया क्षेत्र के कई जगहों पर छापेमारी भी की गई है।
[Edited by: Sushant]
(इनपुट : मदन शर्मा)