कुंधुर/गिद्धौर [न्यूज़ डेस्क] :
प्रखंड के कुन्धुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षकों एवं छात्रों के लिए तंबाकू नियंत्रण एवं दुष्प्रभाव से बचाव हेतु एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया। मौके पर उपस्थित डॉ. राजेश कुमार ने छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को तंबाकू के दुष्प्रभाव से अवगत कराया।
प्रखंड के कुन्धुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षकों एवं छात्रों के लिए तंबाकू नियंत्रण एवं दुष्प्रभाव से बचाव हेतु एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया गया। मौके पर उपस्थित डॉ. राजेश कुमार ने छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को तंबाकू के दुष्प्रभाव से अवगत कराया।
उन्होंने बताया कि यह जानते हुए कि तम्बाकू एक धीमा जहर है, जो धीरे-धीरे करके मौत के मुंह में धकेल रहा है, तब भी लोग बेपरवाह होकर तंबाकू का सेवन कर रहे हैं। देश में तम्बाकू से होने वाली बीमारियां और नुकसान अपनी जड़ें और गहरी करती जा रही है। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि कभी दूसरे की देखा-देखी नहीं करनी चाहिए। मित्रों के दबाव के चक्कर में कई बार कम उम्र में खुद को बड़ा दिखाने की चाहत में तम्बाकू का लत पकड़ लेता है। हमें इससे दूर रहना चाहिए इसका अंत जानलेवा बीमारियों के साथ होता है।
इस मौके पर डॉ. राजेश कुमार द्वारा विद्यालय के बच्चों का स्वास्थ्य जांच किया गया तथा उन्हें हेल्थ कार्ड उपलब्ध करवाया गया। इस मौके पर मध्य विद्यालय कुन्धुर के प्रभारी प्राचार्य अवध बिहारी शर्मा, शिक्षिका कंचन कुमारी, बालगोविन्द सिंह, कामेश्वर यादव सहित बड़ी संख्या में विद्यालय के छात्र-छात्रा मौजूद थे।