सोनो : कुपोषण मुक्त भारत के संकल्प के साथ प्रखंडस्तरीय पोषण मेला आयोजित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 27 सितंबर 2019

सोनो : कुपोषण मुक्त भारत के संकल्प के साथ प्रखंडस्तरीय पोषण मेला आयोजित

सोनो : मदन शर्मा[Edited by: Sushant]
कुपोषण मुक्त भारत बनाने के संकल्प के साथ गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में स्थित बाल विकास कार्यालय में पोषण मेला आयोजित किया गया। सीडीपीओ अमृता रंजन ने दीप प्रज्वलित कर पोषण मेला का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 6 माह तक के बच्चों को सिर्फ माँ का ही दूध पिलावें। माँ का दूध अमृत समान है। माँ के दूध मे रोग निरोधक क्षमता है। माँ का दूध पोषण का आधार है। देश की मजबूती के लिए बच्चों का सर्वांगीण विकास जरूरी है।
बच्चों के साथ-साथ महिलाओं को हरी सब्जियां, फल, दूध, अंडा, माँस, मछली एवं पौष्टिक आहार लेने की जरूरत है। बच्चों को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की भी जरूरत है।आयोजित मेला में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग के आलावे कई अन्य विभागों के भी स्टॉल लगाए गए। वहीं आँगनबाड़ी सेविका द्वारा पोषण से सवंधित स्टॉल लगाये गए। सीडीपीओ अमृता रंजन ने एक गर्भवती महिला की गोदभराई की रस्म भी पूरी करवाई।महिला पर्यवेक्षिका उमा कुमारी ने भी एक बच्चे का अन्नप्राशन करवाया।
स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक द्वारा आई हुई महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस अवसर पर महिला पर्यवेक्षिका प्रीति कुमारी, उमा कुमारी, किरण कुमारी, अर्चना कुमारी, डाटा ऑपरेटर तरुण कुमार, आदेशपाल महेश प्रसाद सिंह सहित आँगनबाड़ी सेविका एवं एएनएम उपस्थित थीं।
  फ़ोटो साभार - विवेक कुमार सिंह

Post Top Ad -