अलीगंज : BRC मैदान में पोषण मेले का आयोजन, कुपोषण को लेकर किया जागरूक - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 26 सितंबर 2019

अलीगंज : BRC मैदान में पोषण मेले का आयोजन, कुपोषण को लेकर किया जागरूक

          अलीगंज (चन्द्रशेखर सिंह) :-
अलीगंज प्रखंड के बीआरसी मैदान में गुरुवार को पोषण मेला का आयोजन किया गया। मेले के माध्यम से महिलाओं तथा बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए संतुलित आहार के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से स्टाल लगाए गए जिसमें पोषक खाद्य पदार्थों  की प्रदर्शनी की गई । विभिन्न प्रकार के स्लोगन तथा चित्रकारी से मेले को जीवंत बनाने की कोशिश की गई। 

  मेले का उदघाटन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी बिन्दु  व चिकित्सक राकेश रंजन पर्यवेक्षिका ने संयुक्त रूप से किया।  सीडीओ ने कहा कि कुपोषण को मिटाने के लिए सभी को मिलकर कार्य करने की अपील की।
सभी सेविकाओं और उपस्थित ग्रामीणो से पोषण देश रोशन के नारे से अवगत कराते हुए इसके बारे में विस्तारपूर्वक  बतलाया गया ।
उन्होंने बताया कि छह माह के बच्चों को पूरक आहार अवश्य दिया जाना चाहिए। इसके लिए सेविकाओ को अपने-अपने पोषक क्षेत्रों में विशेष रूप से प्रचार प्रसार करे और लोगों को भी जागरूक करेें।


  मेले में आॅगनबाङी सेविकाओ ने नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया। सीडीपीओ के द्वारा एक बच्चों को अन्नप्रासन कराया  गया। साथ ही पोषण मेला में आईसीडीएस ,जीविका ,स्वास्थय,शिक्षा विभाग द्वारा भी स्टाल लगाया गया।
बता दें, अलीगंज प्रखंड में  पोषण मेला को लेकर आम लोगों में कोई सूचना व प्रचार प्रसार नही किया गया था। जिसकी चर्चा आम लोगों व बुद्धिजीवियों, जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया जा रहा है। मेला में आंगनवाड़ी , महिला सुपरवाईजर, सेविका-सहायिका के अलावे आम लोगों  की संख्या नगण्य थी।

Post Top Ad -