अलीगंज : सड़क धंसने से कोयला लदा ट्रक पल्टा , चालक बाल-बाल बचा - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 30 सितंबर 2019

अलीगंज : सड़क धंसने से कोयला लदा ट्रक पल्टा , चालक बाल-बाल बचा

अलीगंज (चन्द्रशेखर सिंह) :-

सोमवार की सुबह अलीगंज बीआरसी से मोड़ से भलुआना गांव जाने वाली ग्रामीण पथ में साईड देने में एक कोयला लदा ट्रक पलट गया।ट्रक सड़क के नीचे चला गया और  चालक व उपचालक किसी तरह बाल-बाल बचा। 


लोगों ने बताया कि एक गाड़ी की साईड देने के कारण सड़क धंस गया और ट्रक सड़क के नीचे पलट गयी। ट्रक झारखंड से कोयला (सेलरी) लेकर हाबूनगर ईट भटठे पर जा रही थी।
बता दें, यह सड़क अभी हाल ही में पीएम सड़क के तहत चौड़ी करण के साथ निर्माण किया गया है, लेकिन बारिश होते ही सड़क किनारे कई जगहों पर फटकर धस गई है, जिससे वाहन को साईड देने में वाहन चालकों को सावधानी बरतने की जरूरत पड़ती है। 


ग्रामीण बताते हैं कि यह सड़क थोड़ी सी अनदेखी होने पर बड़ी हादसा का गवाह बन सकती है। सड़क किनारे मिट्टी की भराई कम होने से और मिट्टी पर पत्थर मोरंग कर कालीकरण कर दिये जाने से बारिश होते कई जगहों पर फट गया है। सड़क का निर्माण तकरीबन 7 करोड़ रुपये की लागत से हुई थी।

Post Top Ad -