पटना [अनूप नारायण] :
राजधानी के बेली रोड के आरपीएस मोड़ के पास नाले में एक लाश मिलने से सनसनी मच गई है. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी गयी है. बेली रोड और आरपीएस मोड़ के लिंक रोड के बीच नाले में लाश है. मृत व्यक्ति की उम्र तकरीबन 40 साल के करीब बताई जा रही है. गुलाबी रंग का शर्ट पहने अधेड़ की लाश औंधे मुंह नाले में पड़ी है. खबर लिखे जाने तक पुलिस के अनुसार मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है.