अलीगंज (चंद्रशेखर सिंह) :-
जिले में सेविका-सहायिका बहाली में अनियमितता की शिकायत काफी जोर पकड़ रही है। जिले के अलीगंज प्रखंड के दरखा पंचायत एवं मिर्जागंज में सेविका -सहायिका में सुपरवाजर की मनमानी की शिकायत आवेदको ने जिलाधिकारी व समाज कल्याण मंत्री बिहार सरकार को लिखित आवेदन देकर किया है।
सोमवार को मिर्जागंज के आंगनबाडी केन्द्र संख्या 157 पर सहायिका चयन को लेकर महिला सुपरवाजर की देखरेख में आम सभा हुई।और वहीं सहायिका के लिए दो आवेदक ने आवेदन दिया था, जिसमें मेधा सूची में एक नमबर पर नीतु देवी व दुसरी पर तेतरी देवी थी।जबकि तेतरी देवी ने सुचना अधिकार से नीतु देवी के वर्ग 8 के सभी शैक्षणिक प्रमाण की मांग की थी। नीतु जिस विद्यालय से वर्ग आठ की पढ़ाई कर प्रमाण-पत्र दिखा रही है उस विद्यालय से उस नाम की छात्रा न अध्यनरत थी और न ही परीक्षा में शामिल होने का खुलासा आरटीआई से हुई है। तेतरी देवी ने बताया कि आमसभा के दौरान सभी कागजात दिखाने के बाद भी सुपरवाजर नहीं सुनी और पैसा लेकर नीतु देवी को चयन कर दी। जिसकी शिकायत आवेदिका तेतरी देवी ने जिलाधिकारी जमुई से की है।
बता दे कि जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के द्वारा आवेदको की आपत्ति को ध्यान में रखते हुए पारदर्शिता के साथ सभी प्रखंड में जिला से दंडाधिकारी को नियुक्त किया गया था। लेकिन सुपरवाइजर आवेदक व ग्रामीणों की आपत्ति को नजर अंदाजकर दंडाधिकारी के अनुपस्थिति में ही सेविका-सहायिका चयन कर दिये जाने की चर्चा आम लोगों के द्वारा की जा रही है।
इस बाबत डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है, जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस बाबत डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है, जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।