गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :-
सुरक्षित शनिवार को लेकर गिद्धौर प्रखंड के सभी सरकारी विधालय में बच्चों से मॉक ड्रील कराया गया। जिसका आयोजन बीआरपी वशिष्ट नारायण यादव,मुरारी गुप्ता व विकास कुमार की देखरेख में आपदा प्रबंधन के बतौर प्रशिक्षक विक्रम कुमार ने किया। उन्होंने आपदा से संबंधित सम्पूर्ण ज्ञान को उत्क्रमित उच्च विद्यायल केवाल विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच रखा और आम भाषा का प्रयोग किया। प्रशिक्षकों ने बाल प्रेरक के रूप में चयनित बच्चों से इस प्रशिक्षण रूपी लक्ष्मण रेखा को अपने विद्यालय मे लागू करने कि बात कही।
विद्यालय सुरक्षा जागरूकता के अवसर पर प्ररवंड के सभी सरकारी विद्यालयों में मॉक-ड्रिल के माध्यम से बच्चो को ट्रेनिगं दी गई। जिसकी जिम्मेदारी सभी शिक्षकों को दी गई। मॉक ड्रिल के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों-शिक्षिकाओं द्वारा आपदा से संबंधित जोरिवमो की पहचान करने,उनकी समझ विकसित करने एवं उनसे निबटने की क्षमता का विकास करने की जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया गया। बच्चों को खेल-खेल में आपदा जोरिवम कम करने के उपाय बताए गया।
प्रशिक्षण के क्रम मे छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन,भूकंप के दौरान बचाव एवं प्राथमिक उपचार की जानकारी दी, साथ ही रीवर का स्टिग का भी पूर्वाभ्यास किया। इस दौरान घायलों को ले जाने के लिए प्राकृतिक वस्तुओं से निर्मित स्ट्रेचर को बनाने, कृत्रिम सांस देने के साथ आपदा के दौरान घायलों को अस्पताल ले जाने के तरीकों के बारे में बताया गया। सुरक्षा जागरूकता मॉक-ड्रिल के सफल क्रियान्वयन पर खुशी व्यक्त करते हुए सीआरसीसी दिलीप मंडल,सुशील रजक, फिरदौश अंसारी, अमरेश कुमार, बाबुल सिंह, संजीव कुमार ने कहा कि किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में यह प्रशिक्षण त्वरित प्रतिवादन में सहायक सिद्ध होगा।