【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】:-
गिद्धौर प्रखंड के बनाड़ीह गाँव से एक गुमशुदगी का मामला प्रकाश में आया है।
अपने माँ की तलाश में नौ माह तक दर दर भटक रहे बनाडीह निवासी श्रीराम पण्डित (पुत्र) ने बताया कि उनकी 70 वर्षीय मां सुधीया देवी बीते 25 जनवरी को घुसड़ी (हावड़ा) से लापता हो गयी। इस घटना की सूचना 07/19 के तहत दर्ज भी की गई। बावजूद आज तक उनकी मां कोई सुराग नहीं मिल पाया। तकरीबन नौ महीने खोजबीन पूछताछ करने के बाद हारकर बीते दिनों गिद्धौर थाने में भी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
अपने माँ की तलाश में नौ माह तक दर दर भटक रहे बनाडीह निवासी श्रीराम पण्डित (पुत्र) ने बताया कि उनकी 70 वर्षीय मां सुधीया देवी बीते 25 जनवरी को घुसड़ी (हावड़ा) से लापता हो गयी। इस घटना की सूचना 07/19 के तहत दर्ज भी की गई। बावजूद आज तक उनकी मां कोई सुराग नहीं मिल पाया। तकरीबन नौ महीने खोजबीन पूछताछ करने के बाद हारकर बीते दिनों गिद्धौर थाने में भी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
पुत्र श्रीराम बताते हैं कि जनवरी माह से उन्हें अपने तमाम रिश्तेदार, जान पहचान व सगे-संबंधियों से भी अपने स्तर से खोजबीन करवाई लेकिन कोई सकारत्मक परिणाम उभर कर सामने नहीं आया।
पीड़ित पुत्र ने आवेदन सौंपकर गिद्धौर थानाध्यक्ष से उनकी मां सुधीया देवी के तलाश की गुहार लगाई है।