चकाई :- सुधीर कु. यादव
बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का रविवार की देर रात को पटना से देवघर जाने के दौरान प्रखंड मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय के समीप विधायक प्रतिनिधि श्यामसुंदर राय के नेतृत्व में दर्जनों राजद कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान दर्जनों राजद कार्यकर्ताओं ने पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को ढ़ोल, नगाड़े,बाजा व फूल मालाओं से लाद दिया। साथ ही उनके समर्थन में जमकर नारे लगाए।
इस दौरान पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया।वही तेजस्वी यादव के साथ चल रहे जमुई के विधायक विजय प्रकाश का भी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।इस मौके पर तेजस्वी यादव द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ चकाई में चटपटी का भी आनंद उठाया।मौके पर फाल्गुनी प्रसाद यादव महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. रविशंकर यादव,कालेश्वर यादव,कार्तिक हाजरा,शिवनारायण यादव,बालमकुंद राय, नकुल यादव,जनार्दन यादव,नारायण राम,नुन्धन शर्मा, लक्ष्मण पंडित,सिकंदर यादव,वरुण यादव,राजीव कुमार, रमेश कुमार,रोहित यादव,लालू कुमार ललन सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद।