अलीगंज (चन्द्रशेखर सिंह): -
प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अलीगंज में रविवार को प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी मो साजिद हुसैन के द्वारा अस्पताल परिसर में छोटे नवजात बच्चे को पोलियो की दवा पिलाकर एक पखवाड़े तक चलने वाले पोलियो टीकाकरण की शुरुआत किया गया।
उन्होंने प्रखंड के सभी क्षेत्रों में आशा ,एएनएम व पोलियो टीकाकरण में लगे कर्मियों को दवा देकर रवाना भी किया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से पुरे राज्य में पोलियो दवा पिलाया जा रहा है, जो 15 सितम्बर से 19 सितम्बर तक पोलियो खुराक पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पोलियो दवा की खुराक से इस बीमारी में हद तक सुधार हुआ है।उन्होंने लोगों से अपने-अपने 0-5 वर्ष तक के बच्चो को अवश्य पोलियो की दवा पिलाने की बात कही। क्योंकि कि इस गंभीर बीमारी को भगाने में सभी लोगों की सहभागिता जरूरी है।उन्होंने कहा कि पोलियो चक्र छुटा तो सुरक्षा कवच टुटा। इसलिए स्वास्थ्य कर्मी गांव -गाव घर-घर , स्टेशन, बस पड़ाव जाकर हर बच्चे को पोलियो दवा पिलाने का काम किया जा रहा है।मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक पंकज कुमार, आशा प्रबंधक संतोष सिंह, एन एम मालती देवी,विधा देवी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।