जमुई (अभिषेक कुमार निराला) :-
जमुई पहुँचे पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह किसानों को लेकर काफी चिंतित नजर आए किसानों के सवाल पर नीतीश कुमार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि जमुई जिला में 108 पंचायत और 10 ब्लॉक है जिसमें से 8 ब्लॉक और 72 पंचायतों को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित किया गया है।
उन्ह्होंनेे कहा जनता दल का मूल मंत्र था जनसेवा नीतीश कुमार कोकस में फंस गए हैं और कोकस के नेता हो गए हैं। वास्तविक रूप से जनता दल के नीतियों को भुल गए हैं और जनता दल की नीतियों के विपरीत चल रहे है। अकाल पीड़ित किसानों को मात्र ₹3000 की अनुग्रह राशि देने की बात का कर किसानों के साथ बड़ा भद्दा और क्रूर मजाक किया है । सरकार मामूली मदद कर अपना पीठ थपथपाना चाहती है । यह सरकार की ओछी हरकत का पहचान है । उन्होंने मीडिया के माध्यम से सरकार से मांग की है कि कि तत्काल पूरे बिहार को अकाल क्षेत्र घोषित किया जाए। उन्होंने कहा कि संपूर्ण जमुई जिला का बुरा हाल है इस जिले को विशेष रूप से आकाल क्षेत्र के दायरे में रखा जाए । मैं हमेशा सच के साथ हूं जनता पार्टी जनता दल जिसका जन्म इन्हीं सवालों के लिए हुआ था सत्ता में तो हम बाद में आए पहले यही जंगलराज महंगाई भ्रष्टाचार गुंडागर्दी के खिलाफ संघर्ष करके चुनाव में गए और जब सरकार बनी तो हमने जो काम किया वह जनता के सामने सात-आठ वर्षों तक सरकार अच्छी काम करती रही ।
मैं यह मानता हूं कि नीतीश कुमार एक कोकस में फस गए हैं वास्तविक रूप से जनता दल की नीतियों को भूल गए हैं और जनता दल की नीतियों के विपरीत चल रहे है मैं जनता दल की नीतियों के अनुरूप चल रहा हूं।