झाझा (दयानंद साव) Edited by - Akshay kr. Singh :
झाझा प्रखंड के सवाईजोर ग्राम में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में पंचदिवसीय निःशुल्क योग शिविर एवं शांति यज्ञ का आयोजन किया गया था.
यह शिविर पिछले पाँच दिनों से लगातार चल रहा था जिसमें हमारे परिवेश में मौजूद कुछ मुख्य जड़ी-बूटी और पेड़-पौधों के बारे में जानकारी दी गई. योगाचार्य के अनुसार बहुत से ऐसे रोग हैं जिनका इलाज ऐलोपैथिक डॉक्टरों या अन्य दवाइयों से नहीं हो पाता है, वैसे रोगों का उपचार योग और जड़ी-बूटियों से संभव हो सकता है. बहुत ऐसे जड़ी-बूटी हैं जो हमारे आस-पास के वातावरण में मौजूद हैं लेकिन जानकारी के आभाव में हम उसका लाभ नहीं ले पाते हैं.
शिविर जिला योगप्रचारक नरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में रविवार को नशा मुक्ति एवं जन जागरूकता अभियान के साथ संपन्न हुई. अभियान में उपस्थित लोगों नित्य योग कर अपने शरीर को रोग मुक्त बनाने के लिए प्रण भी लिया. इस शिविर में देवेंद्र यादव, डोमन ठाकुर, संजय साह, त्रिवेणी मंडल, लल्लन यादव, द्रोपदी कुमारी, अंजनी कुमारी, अशोका देवी, ललिता देवी, कुंती देवी, कारी देवी सहित कई महिला और पुरुष साधक मौजूद थे.