गिद्धौर (धनंजय कुमार 'आमोद') Edited by -Abhishek.:-
शनिवार को प्रखण्ड स्थित +2 महाराज चन्द्रचूड़ विद्यामंदिर गिद्धौर का डीपीओ राजदेव राम ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डीपीओ राजदेव राम ने छात्रवृति पंजी, शिक्षक उपस्थिति पंजी, रोकड पंजी की भी गहनता से जाँच की।
वहीं मौके पर मौजूद सभी छात्र-छात्राओं से कहा कि आप सभी रजिस्ट्रेशन और फार्म भरने के बाद भी विद्यालय आना जारी रखें।घर में रहने से अच्छा है कि विद्यालय आने के बाद आपको कुछ सिखने को मिलेगी। इसके बाद स्मार्ट क्लाश का निरिक्षण करते हुए शिक्षको को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि खास कर मैंथ क्लास पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है । छात्रों का मैथ विषय सबसे कमजोर माना जाता है। डीपीओ राजदेव राम ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को बुलाकर ससमय विद्यालय आने की भी बात कही।
इस दौरान विद्यालय परिसर को साफ सफाई पर भी विशेष रूप से ध्यान देने की बात कही। इसके बाद सूची में नामांकित छात्र-छात्राओं के खाते में छात्रवृत्ति व पोशाक राशि भेजने का कडा निर्देश विद्यालय प्रभारी मो. मंजूर आलम को दिया गया।
इस मौके पर विद्यालय प्रभारी के अलावे वरीय शिक्षक कृष्णकान्त झा, अजय कुमार, विनोद कुमार, जयकिशोर शर्मा, अजय कुमार यादव, गोपाल दुबे, शिक्षिका आर्यपुष्पा कुमारी, पुष्पम कुमारी सिन्हा,श्रीमति आर्या सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं के अलावे छात्र-छात्राएं मौजूद थे।