सोनो (न्यूज़ डेस्क) Edited by- Abhishek.:-
शनिवार को प्रखंड मुख्यालय के किसान भवन परिसर में प्रखंड प्रमुख शीला देवी की अध्यक्षता में सुखाड़ को लेकर पंचायत समिति की बैठक की गई। पंचायत समिति की बैठक में प्रखंड के पंचायत प्रतिनिधि मुखिया, पंचायत समिति,ने भाग लिया। प्रखंड के पाँच पंचायत को सुखाड़ घोषित नहीं करने को लेकर गहमागहमी का माहौल बना हुआ था।
पंचायत समिति में सभी पंचायत सुखाड़ ही नहीं अकाल घोषित करने के लिए प्रास्तव पारित कराया। महेश्वरी, नैयाडीह, बावुडीह, सोनो, केशोफरका को खुखाड़ घोषित नहीं करने को लेकर किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक को जिम्मेदार ठहराया गया। पंचायत समिति की बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों ने किसान सलाहकार व कृषि समन्वयक के पंचायत बदलने की मांग की।
बताया गया कि, खाद बीज वितरण में किसान सलाहकार ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों को दरकिनार कर अपने अनुसार वितरण किया है, जिससे जनप्रतिनिधियों में नराजगी है। प्रखंड के विद्यालय में चल रहे मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी की शिकायत जनप्रतिनिधियों ने की। इसको लेकर इसके सुधार हेतु विद्यालय में नियमित रूप से पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण की जाय।
वही, जनवितरण को लेकर भी जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने पंचायत के जनवितरण दुकानदार की शिकायत बैठक में की गई। जिसके जवाब में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रशांत चौधरी ने जनप्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया कि जनवितरण में गड़बड़ी नहीं होने देगें और संबंधित जनवितरण दुकानदार कारवाई करेंगे।
पंचायत की बैठक में लखनकियारी पंचायत के सलोनी गांव में डायरिया की प्रकोप से दर्जनों ग्रामीण वीमार पड़े हैं जिसे इलाज के लिए प्राइवेट नर्सिंग होम मे कराने जा रहे हैं परंतु कोई व्यवस्था न होने की बात पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा०शशिभूषण ने कहा कि मेडिकल टीम गठन कर सलोनी गांव इलाज के लिए भेजे गये है, और ब्लिचिंग पाउडर का भी छिड़काव किया जा रहा है।
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि जी , अंचलाधिकारी अनील कुमार चौबे, प्रखंड साख्यिकी पदाधिकारी संजय कुमार , प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी प्रशांत चौधरी , युवा मुखिया अजय कुमार सिंह, ललित नारायण सिंह, नैयाज अंसारी, गणेश तुरी ललिता देवी, सुन्दर लाल सिंह , जुली देवी, पंचायत समिति सदस्य दिलीप कुमार राम आदि लोग उपस्थित थे।
Input - (मदन शर्मा,सोनो)