【मौरा (गिद्धौर) | अजीत झा】 :-
गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के मौरा पंचायत स्थित अलखपुरा के हनुमान मंदिर में शनिवार को अखंड रामधुनी कीर्तन का आयोजन किया गया।
आयोजन में मुख्य रूप से भाग के रहे ग्रामीण लखन यादव, लोभी यादव, कार्तिक यादव, प्रकाश यादव, निरंजन पाण्डेय, एवं सरदार यादव ने बताया कि प्रत्येक वर्ष इस मंदिर में इस अनुष्ठान का आयोजन होता है।
अनुष्ठान में गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों के श्रद्धालु आकर यहां पूजा अर्चना करते हैं। वहीं इस अनुष्ठान के आयोजन को लेकर अलखपुरा गाँव का माहौल भक्तिमय बना हुआ है।