झाझा (न्यूज़ डेस्क) :-
जमुई जिला को सुखाड घोषित करने को लेकर नवयुवक संघ झाझा के संयोजक गौरव सिंह राठौड़, कर्रा पंचायत मुखिया अरूण यादव एवं नवयुवक संघ के दर्जनभर युवा पंचायत स्तर पर किसान मजदूर से मुलाकात कर आंदोलन के लिए उन्हें जागरूक किया।
मौके पर संयोजक श्री राठौड़ ने कहा कि आज समुचित जिले को सुखाड की महामारी झेलनी पड़ रही है और जनप्रतिनिधि अपने एसी मे व्यस्त है। यदि सरकार अविलंब जमुई को अकाल घोषित नहीं करती है तो हम सभी किसान प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य हो जाएंगे।
मौके पर रंजन सिंह, ए के झा, मुन्ना कुमार, बबलू यादव, मंटू राजपूत, अमित राय,अधिक यादव के अलावे दर्जनों युवा मौजूद थे।
मौके पर रंजन सिंह, ए के झा, मुन्ना कुमार, बबलू यादव, मंटू राजपूत, अमित राय,अधिक यादव के अलावे दर्जनों युवा मौजूद थे।
Input - (शक्ति प्र. शर्मा)