【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-
बाबा कोकिलचंद विचार मंच का सदस्यता अभियान शुभारंभ किया गया, जिसमें 1008 परिवार को शामिल किया जाएगा ।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए विचारमंच के संयोजक चुनचुन कुमार ने बताया कि अगले तिथि में बारी बारी से गंगरा गाँव अंतर्गत पांडेय टोला ,रमानी टोला ,बडकाखुट मंझला खुट श्री कंठ टोला , सोलह घर, गाँधी आश्रम, तारडीह बरदघट्टा रेलवे स्टेशन कलोनी गिद्धौर आदि गाँव एवं टोलों में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा ।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए विचारमंच के संयोजक चुनचुन कुमार ने बताया कि अगले तिथि में बारी बारी से गंगरा गाँव अंतर्गत पांडेय टोला ,रमानी टोला ,बडकाखुट मंझला खुट श्री कंठ टोला , सोलह घर, गाँधी आश्रम, तारडीह बरदघट्टा रेलवे स्टेशन कलोनी गिद्धौर आदि गाँव एवं टोलों में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा ।
इसको लेकर वार्षिक सदस्यता ग्रहण करने हेतू सत्यनारायण सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गई।
बैठक में सर्वप्रथम बाबा कोकिलचंद को स्मरण कर उनके द्वारा दिये गये संदेश अनुपालन करने, निर्माणाधीन बाबा मंदिर में सहयोग करने हेतू संकल्प लिया गया एवं बाबा कार्य को आगे बढाने हेतू विचार आदान प्रदान करते हुए कुछ महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किये गए। इस दौरान बारी-बारी से गंगरा पंचायत अंतर्गत सभी टोलों में मिटिंग सह सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। बैठक में बाबा के भव्य मंदिर निर्माण पर भी चर्चा की गई। मौके पर सचिव गोपाल सिंह, उपाध्यक्ष पप्पु सिंह, सरणदेव सिंह, भोला सिंह , गोपाल , रोहित कुमार, पिंटु कुमार, आदि उपस्थित थे।





