झाझा : ABVP ने किया एमजीएस के प्रधानाध्यापक का घेराव, बोले- नहीं चलेगी मनमानी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 19 सितंबर 2019

झाझा : ABVP ने किया एमजीएस के प्रधानाध्यापक का घेराव, बोले- नहीं चलेगी मनमानी

झाझा (शक्ति प्र. शर्मा) Edited by- Abhishek.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई झाझा के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को महात्मा गांधी स्मारक (+2) उच्चतर विद्यालय झाझा में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सूरज बर्णवाल के अगुवाई में एचएम खुर्शीद आलम का घेराव किया तथा कोई निष्कर्ष नहीं निकलने पर जमकर हंगामा किया।


सत्र 2017-19 में विद्यालय की छात्रा रह चुकी रिया शर्मा (पिता - राजेश विश्वकर्मा) तथा सलोनी कुमारी ( पिता - रामचंद्र केशरी) का आरोप था कि नेशनल छात्रवृत्ति की राशि के लिए जब ऑनलाइन आवेदन करने बाजार के कैफ़े में जाती हूँ तो विद्यालय का नाम नही दर्शाता है और जब विद्यालय में अपनी समस्या बताती हूँ तो महिला महाविद्यालय के संदेश सर के पास भेज दिया जाता है तथा दोनों के द्वारा बर्बरतापूर्वक व्यवहार किया जाता है। अंततः मुझे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों का सहारा लेना पड़ा।
छात्रसंघ संयुक्त सचिव रूपेश भारती ने कहा कि विद्यार्थियों से इस प्रकार बर्बरतापूर्वक व्यवहार करना तथा बरगलाना विद्यालय प्रशाशन के नाकामी को दर्शाता है।
नगर सहमंत्री अंश माथुर ने कहा कि विद्यालय प्रशासन अपने कार्यप्रणाली को सुधार करे तथा विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान करें अन्यथा आवश्यकता पड़ने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी का भी घेराव करने में हम पीछे नही हटेंगे।
मौके पर छात्रसंघ सचिव दयाशंकर साह, प्रकाश कुमार, आनन्द झा, आदित्य कुमार आदि मौजूद थे।

Post Top Ad -