जमुई [सुशान्त साईं सुन्दरम] :
जमुई के एसपी जगन्नाथ रेड्डी जलारेड्डी का ट्रांसफर अब वैशाली हो गया है. जमुई पुलिस के नए कप्तान के रूप में डॉ. इनामुल हक़ मेंगनु को नियुक्त किया गया है. वे 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.
जमुई के एसपी जगन्नाथ रेड्डी जलारेड्डी का ट्रांसफर अब वैशाली हो गया है. जमुई पुलिस के नए कप्तान के रूप में डॉ. इनामुल हक़ मेंगनु को नियुक्त किया गया है. वे 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.
बिहार में शुक्रवार को 5 IPS अधिकारियों का भी तबादला किया गया. जिसमें तीन जिलों के एसपी बदल दिए गए. बिहार सरकार ने शुक्रवार को आईएएस अधिकारियों के साथ-साथ 5 आईपीएस अधिकारियों का भी तबादला किया है. इनमें तीन जिलों के एसपी भी शामिल हैं.
वैशाली, जमुई और गोपालगंज जिले के एसपी बदल दिए गए हैं. वैशाली के एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों को पटना एसटीएफ का एसपी बनाया गया है. जबकि जमुई के एसपी जगन्नाथ रेड्डी जलारेड्डी को वैशाली की कमान मिली है. उनके स्थान पर पदस्थापन की प्रतीक्षा में बैठे 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉ. इनामुल हक़ मेंगनू को जमुई का नया एसपी बनाया गया है.
गोपालगंज के एसपी राशिद जमा को समादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है. साथ ही उन्हें सहायक राज्य अग्निशमन पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. राशिद जमा की जगह मनोज कुमार तिवारी गोपालगंज के एसपी का पद संभालेंगे.
बता दें कि जगन्नाथ रेड्डी जलारेड्डी 1 जनवरी 2018 को जमुई के एसपी बनाये गए थे. इसके पूर्व वे गया के सिटी एसपी थे. उन्हें प्रोमोट कर जमुई की कमान सौंपी गई.
[तस्वीर साभार : बिधुरंजन उपाध्याय]