जमुई [सुशान्त साईं सुन्दरम] :
शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मोत्सव सेवा सप्ताह के समापन के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा जमुई नगर द्वारा नगर अध्यक्ष सोनू रावत की अध्यक्षता में श्री रामकृष्ण गौशाला मे वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा राष्ट्रीय परिषद के सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि प्रकाश भगत ने कहा कि जिस प्रकार वृक्षों की निरंतर कटाई की जा रही है, उससे हमारा पर्यावरण असंतुलित होते जा रहा है। जल का स्रोत कम होते जा रहा है। जरूरत है हमें ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने की।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग ले रहे भाजयुमो जिलाध्यक्ष नीरज साह ने कहा कि वृक्ष प्रकृति का श्रृंगार होता है। वृक्ष के बिना मानव जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। वहीं भाजयुमो के नगर अध्यक्ष सोनू रावत ने कहा कि हम युवा मोर्चा के कार्यकर्ता आज वृक्षारोपण कर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिर्घायु जीवन की कामना करते है।
मौके पर भाजयुमो, विहीप एवं बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने वट, पीपल, कदम एंव अन्य छायादार वृक्षों का रोपण किया। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रो. दुर्गा केशरी, जिला मंत्री राहुल भवेश, भाजपा नगर अध्यक्ष गोपाल कृष्ण, भाजपा नेता सोनेलाल पासवान, विहिप अध्यक्ष श्यामसुंदर गुप्ता, बजरंग दल संयोजक कुन्दन यादव, गोपी लेहरी, उपेन्द्र शर्मा, दिनेश केशरी, मनीष केशरी, रवि कुमार सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित थे।