गिद्धौर : मॉब लिंन्चिंग पर रोकथाम को ले थानाध्यक्ष ने की बैठक - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

मंगलवार, 3 सितंबर 2019

गिद्धौर : मॉब लिंन्चिंग पर रोकथाम को ले थानाध्यक्ष ने की बैठक

न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】:-

गिद्धौर थाना परिसर में मंगलवार को मॉब लिंचिंग को लेकर थानाध्यक्ष आशीष कुमार की देखरेख में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अफवाह को लेकर मॉब लिंचिंग की रोकथाम करने के उपायों पर चर्चा की गई। वहीं बैठक की अध्यक्षता सीओ अखिलेश सिन्हा ने की।

इस दौरान थानाध्यक्ष ने प्रखंडवासियों से अपील करते हुए कहा कि इस तरह की घटना तेजी से फैल रही है। इसलिए आज लोगों को जागरूक करने की जरूरत है। लोग जाने-अनजाने में कानून को दरकिनार करते हुए गलतियां कर बैठते हैं जो कहीं से उचित नहीं है। इस तरह की घटनाएं मुख्य रूप से बच्चा चोरी तथा सोशल मीडिया से ज्यादा प्रभावित होती है। जिससे भीड़ एकत्रित होकर इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे देते हैं। साथ ही उन्होंने अफवाहों से लोगों को बचने की सलाह दी।
इस बैठक में वार्ड सदस्यों, पंचों, सरपंचों, पंचायत समिति, टोला सहायक, जीविका सदस्य, सहित पंचायत के सभी मुखिया के बीच मॉब लिन्चिंग को लेकर विचार विमर्श किया गया।


इस मौके पर प्रखंड प्रमुख शम्भू केशरी,  पूर्व प्रमुख श्रवण यादव, पूर्व पैक्स अध्यक्ष गुरुदत्त प्रसाद, सेवा मुखिया परमेश्वर पंडित, पूर्वी गुगुलडीह मुखिया बबलू यादव, भाजपा के मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह, किसान मोर्चा के कुमार सुदर्शन सिंह, मौरा मुखििया कान्ता 
., मथुरा मिस्त्री, बबन कुमार, पप्पू कुमार रावत, नरेश यादव, मुस्ताक अंसारी सहित कई पंचायत प्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Post Top Ad -