जमुई : वेदना प्रदर्शन को लेकर शिक्षकों की बैठक आयोजित, 5 सितम्बर को रहेगा हड़ताल - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 3 सितंबर 2019

जमुई : वेदना प्रदर्शन को लेकर शिक्षकों की बैठक आयोजित, 5 सितम्बर को रहेगा हड़ताल


gidhaur.com | न्यूज़ डेस्क】 :-
बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति ने पटना में आगामी 5 सितंबर को आहूत वेदना प्रदर्शन की सफलता को लेकर  जिला ईकाई की बैठक मंगलवार को सरकारी बस स्टैंड में हुई। बैठक की अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जयकांत सिंह ने की।


संघर्ष मंडल के सदस्य सह जिला महासचिव बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जयप्रकाश पासवान ने कहा कि प्रधान सचिव के पत्र से शिक्षकों को कोई फर्क नहीं पड़ता। इससे शिक्षक और दोगुने उत्साह से 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर पटना में वेदना प्रदर्शन में भाग लेंगे। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जयकांत सिंह ने कहा कि उपस्थिति पंजी पर हड़ताल अंकित कर शिक्षक वेदना प्रदर्शन को सफल बनाएंगे।
समान काम के बदले समान वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन की सफलता को लेकर आयोजित उक्त बैठक में अराजपत्रित शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव अजय कुमार सिंह, टीएसएस के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पासवान, बीपीएनपीएस के मीडिया प्रभारी पंकज प्रकाश बच्चन, जिला उपाध्यक्ष जितेश सिंह, रविद्र यादव, जिला सचिव सप्पन सिंह, संजीत कुमार, कोषाध्यक्ष राजीव वर्णवाल, सचिव आर्यन वर्णवाल, जमुई प्रखंड अध्यक्ष उत्तम सिंह, संयोजक पंकज सिंह, बरहट के महेश शर्मा, गिद्धौर के वशिष्ठ नारायण यादव, झाझा के मनोज रंजन, खैरा प्रखंड कोषाध्यक्ष भोला कुमार, चकाई उपसचिव सुरेश चंद्र यादव, उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार, सिकन्दरा कोषाध्यक्ष विवेकानंद सिंह, अभय सिन्हा, वरुण सिंह, रंजीत आजाद, राजीव रंजन, प्रेमनाथ केशरी, रविन्द्र कुमार, मुकेश सिंह, अमित कुमार, संजीत मंडल, धर्मेंद्र कुमार, अरविद कुमार, रामप्रवेश पासवान, सुधीर ठाकुर, तुलसी पासवान, बालानंद कुमार, आशुतोष कुमार समेत दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।

Post Top Ad -