पटना [अनूप नारायण] :
पटना के फ्रेजर रोड अवस्थित लजीज तंदूरी सभागार में 'धाके धनुची' नामक हिंदी फिल्म का टीजर लॉन्च किया गया. फिल्म बिहार और बंगाल की पृष्ठभूमि पर आधारित है. आर वी जी फिल्म्स के बैनर तले बनी एक मार्मिक कहानी है. इसमें दो कहानियों का समावेश है और दो शहरो का अनूठा संगम है. इस फिल्म के लेखक और निर्देशक सचिन पुरी है जो पहले कई अंतरराष्ट्रीय लघु फिल्म बना चुके हैं. इसमें मुख्य भूमिका में हैं विनीत सिंह, रूबी खातून, जिया गांगुली, शुभम, अनूप कुमार, रंजीत राज. फिल्म के मुख्य खलनायक हैं गुंजन सिंह राजपूत. फिल्म का संगीतकार शुभा यू भट्टाचार्य और सिनेमैटोग्राफ हैं एजाज हुसैन.