सख्ती! किरायेदार करेंगे अपराध, तो मकान मालिक होंगे जिम्मेवार - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

शनिवार, 28 सितंबर 2019

सख्ती! किरायेदार करेंगे अपराध, तो मकान मालिक होंगे जिम्मेवार



● किरायेदारों की सूची नहीं देनेवाले मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी...


● शराब की तस्करी व बढ़ते अपराध पर काबू पाने के लिए पुलिस किरायेदारों की वेरिफिकेशन करेगी. होस्टल-मकान मालिकों को किरायेदारों की डिटेल पुलिस को देनी है...

पटना [अनूप नारायण] :
आपके मकान या दुकान में किरायेदार हैं और अब तक आपने इसकी जानकारी संबंधित थाने की पुलिस को नहीं दी है, तो आप कभी भी परेशानी में पड़ सकते हैं. किरायेदार या आपके यहां कार्यरत नौकर का किसी असामाजिक घटना में नाम आता है, तो इसमें आपकी भी भूमिका तय की जायेगी.अपराध व शराब की तस्करी पर काबू पाने के लिए सभी थानों को निर्देश जारी किया है.

जो लोग प्राइवेट संस्थान या घर में नौकरी कर रहे हैं, उनका भी सत्यापन होगा. मकान व दुकान स्वामी भी किरायेदारों के बारे में पुलिस को अवगत करायेंगे.  यदि कोई होस्टल/मकान स्वामी किरायेदार या वर्कर की जानकारी नहीं देता है, तो वह व्यक्ति भी उसके किसी घटना में शामिल होने पर जिम्मेवार माना जायेगा. 

पुलिस अपने एरिया में ऐसे मकानों का डिटेल जुटायेगी, जहां पर किरायेदार हैं या फिर घरों में लोग काम कर रहे हैं. उनका नाम, उम्र, पता, मोबाइल नंबर, फोटो, घर में कितने सदस्य, सभी विवरण लिये जायेंगे. थानों को इस काम को जल्द शुरू करने के लिए निर्देश दिया गया है.  शहर में कोई कहीं से भी आकर किराये का कमरा लेकर रहने लगता है. ऐसे में कई आपराधिक लोग भी किरायेदार के रूप में छिप जाते हैं. लोग बाहर से क्राइम कर यहां आते हैं. शहर में मजदूरी कर अपना जीवन बिताते हैं और पुलिस की नजर से बचे रहते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.

Post Top Ad -