गिद्धौर में श्रम अधीक्षक ने बाल मजदूर को कराया मुक्त, वेल्डिंग दुकान में करता था मजदूरी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 26 सितंबर 2019

गिद्धौर में श्रम अधीक्षक ने बाल मजदूर को कराया मुक्त, वेल्डिंग दुकान में करता था मजदूरी

गिद्धौर (धनन्जय कुमार 'आमोद')
गिद्धौर बाजार स्थित एक वेल्डिंग दुकान से बाल श्रम अधीक्षक ने एक बाल मजदूर को मुक्त करवाया। जानकारी के अनुसार, उक्त बाल मजदूर गिद्धौर निवासी किताबुल मियां के पुत्र इनामुल मियां हैं जिनकी उम्र लगभग 13 वर्ष 06 महीने है। 


बताया जाता है कि इनामूल विगत कुछ वर्षों से गिद्धौर बाजार स्थित संतोष मिश्रा के वेल्डिंग दुकान में मजदूरी करता था। अचानक बाल श्रम अधीक्षक की दृष्टि उस बाल मजदूर पर पड़ी और तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्होंने उसे मुक्त कराया। परिक्रियाओं से होते हुए इस 14 वर्षीय बालक इनामुल को साथ लेकर चाइल्ड वैल्ड कमेटी को सौंप दिया गया।
इस बावत श्रम अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे मामलों को लेकर दुकान मालिक पर बाल श्रम उन्मूलन एवं विनिमयन अधिनियम 1986 की धारा (क) का स्पष्ट उल्लंघन के तहत कार्रवाई की जाएगी। मुक्त कराए बाल मजदूर को पूछताछ के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा। 


श्रम अधीक्षक ने बताया कि समय-समय पर धावा दल छापेमारी करते रहेगी। मौके पर श्रम अधिक्षक उमाचरण के साथ सत्यवान कुमार, एलईओ सिकंदरा रामदास, लक्ष्मीपुर एलइओ रजन, व एलइओ गिद्धौर धावा दल भी सक्रिय नजर आए।

Post Top Ad -