गिद्धौर (न्यूज़ डेस्क) :-
गिद्धौर थाना क्षेत्र के पतसंडा पंचायत स्थित मुसहरी टोला में बुधवार की देर संध्या आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच झड़प हो गयी। देखते ही देखते ये मारपीट में तब्दील हो गया। इस घटना में एक पक्ष से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी अनुसार, घायल का नाम पतसंडा पंचायत के बुधन रावत (पिता विकलु रावत) बताया जा रहा है। घायल ने बताया कि जब वे शौच करने नदी जा रहे थे तब किशोर मांझी,छोटू मांझी,रतन मांझी,धानों देवी,प्रकाश मांझी,प्रभु मांझी ने सभी मिलकर लोहा का रड,लाठी से मारने लगे। मरते हुए वे लोग बोलने लगे कि बालू लेने पर ये पुलिस को सूचित करता है। इस बात को कहकर मुझे बुरी तरह मारपीट कर जख्मी कर दिया। हो हल्ला होने पे वे लोग भागे। घायल युवक को ग्रामीणों व अन्य परिजनों द्वारा इलाज हेतु दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर लाया गया। जहां चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अजीमा निशांत द्वारा घायल युवक का प्राथमिक उपचार कर बेहतर चिकित्सा सेवा मुहैया करा कर सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया। वहीं इलाज के क्रम में चिकित्सक श्रीमति निशांत ने जानकारी देते हुए बताया कि मारपीट की घटना को लेकर बुधन रावत को गंभीर चोटें आई हैं। इनका प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज कर जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया है। इस मारपीट की घटना को लेकर पीड़ित पक्ष द्वारा कुल छः लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर गिद्धौर थाने में लिखित आवेदन दी गयी है।