मनोरंजन [अनूप नारायण] :
भोजपुरी सिनेमा में सुपरस्टार पवन सिंह और अपनी दिलकश अदाओं से सबको दीवाना बना देने वाली एक्ट्रेस अक्षरा सिंह की जोड़ी वर्षों तक याद की जाएगी. दोनों ने भोजपुरी को दो दर्जन से भी अधिक सुपरहिट फिल्में दी हैं. रुपहले परदे से इतर दोनों लिव-इन में भी रहे.
भोजपुरी सिनेमा में सुपरस्टार पवन सिंह और अपनी दिलकश अदाओं से सबको दीवाना बना देने वाली एक्ट्रेस अक्षरा सिंह की जोड़ी वर्षों तक याद की जाएगी. दोनों ने भोजपुरी को दो दर्जन से भी अधिक सुपरहिट फिल्में दी हैं. रुपहले परदे से इतर दोनों लिव-इन में भी रहे.
पवन के सानिध्य में आने के बाद अक्षरा सिंह भी गाने लगी और स्टेज शो करने लगी. धीरे-धीरे सफलता के मुकाम पर चलते हुए वे दर्शकों की चहेती और भोजपुरी सिनेमा की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली अदाकारा बन गईं. समय हालात बदले और पवन-अक्षरा के बीच दूरियां बढ़ने लगी.
सावन के महीने में जब किसी भी बड़ी कंपनी ने अक्षरा सिंह का भोजपुरी गानों का एल्बम रिलीज नहीं किया तो उन्होंने खुलेआम पवन सिंह पर आरोप लगाया कि उनके इशारे पर यह सब हुआ. उसके बाद अक्षरा सिंह ने किश्तों में पवन सिंह पर कई सारे गंभीर आरोप लगाए तथा उनके और उनके परिजनों के ऊपर थाने में मामला भी दर्ज कराया. भोजपुरी इंडस्ट्री के इस चर्चित जोड़ी के विवाद में भोजपुरी सिनेमा के व्यवसाय को भी प्रभावित किया.
फिलहाल मामले में नरमी आ गई थी लेकिन अब इन दोनों में छद्म युद्ध शुरू हो गया है. एक तरफ अक्षरा का एल्बम आया है कि 'वह पी पी कर मर रहा है' तो दूसरी तरफ पवन सिंह का एल्बम आया है 'बदनाम कर दोगी'. सोशल मीडिया से शुरू हुआ विवाद भीतर ही भीतर नासूर बन चुका है. वैसे इस मामले पर भोजपुरी का कोई भी दिग्गज कलाकार मुंह खोलने को तैयार नहीं है. फिलहाल प्यार-तकरार पर बाजार भारी पड़ गया है. दोनों गानों को जबरदस्त हिट और लाइक मिला है.