अलीगंज : कलश स्थापना को लेकर निकाली कलश शोभायात्रा,नवरात्र प्रारंभ - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 29 सितंबर 2019

अलीगंज : कलश स्थापना को लेकर निकाली कलश शोभायात्रा,नवरात्र प्रारंभ

अलीगंज (चन्द्रशेखर सिंह) :-
प्रखंड के अलीगंज बाजार में रविवार की अहले सुब्ह कलश स्थापना को लेकर अलीगंज बाजार, सोनखार, इस्लामनगर , गहलौर गांव से कलश शोभायात्रा निकाली निकाली गई। जिसमें ढोल नगाड़े गाजे बाजे के साथ अलीगंज बाजार से 501सोनखार 251 कन्या कुमारी व महिलाओं ने कलश लेकर पुरे अलीगंज बाजार का भ्रमण करते हुए मानपुर गांव स्थित कैलाश धाम मे कलश में जल भरकर दुर्गा स्थान लौटे और कलश स्थापना के साथ नवरात्र प्रारंभ हो गया। 


कलश शोभायात्रा में भक्ति गीत जय मा शेरावाली, नीमिया के डालिया हे मैया आदि गीतों से भक्त झूमते नजर आये। जय माता दी जयघोष से पुरा बाजार गुज उठा। शोभायात्रा में शेर पर सवार माता दुर्गा  एवं  राक्षस का रूप बनाकर जुलूस में पुरे बाजार भ्रमण किया गया जो देखते ही बन रही थी।
पूरा इलाक़ा मां शेरावाली की भक्ति गीतों सराबोर हो रहा था। अब दस दिनों तक वैदिक मंत्रोंचारण व भक्ति गीतों से वातावरण गुजायमान रहेगाह। साथ ही गहलौर व इस्लामनगर गांव से 501 कुमारी कन्याओ व महिलाओं ने कलश उठाकर कैलाश धाम व कुमार से जल भरा और अपने पूजा स्थल आकर कलश स्थापना कर नवरात्रा प्रारंभ हुआ।

Post Top Ad -