गिद्धौर के संसारपुर से 10वीं का छात्र गायब, परिजनों को है अपहरण की आशंका - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 27 सितंबर 2019

गिद्धौर के संसारपुर से 10वीं का छात्र गायब, परिजनों को है अपहरण की आशंका

गिद्धौर (धनंजय कुमार 'आमोद') Edited by -
Abhishek :-

गिद्धौर थाना क्षेत्र के संसारपुर गांव निवासी
चंद्रशेखर यादव के 14 वर्षीय छात्र नीतीश
कुमार के अचानक गायब हो जाने का एक मामला प्रकाश में आया है।


जानकारी अनुसार, थाना क्षेत्र के सेवा पंचायत अंतर्गत पड़नेवाले संसारपुर गांव निवासी चंद्रशेखर यादव का पुत्र नीतीश कुमार, केशवपुर स्थित कुमार हरिशंकर उच्च विद्यालय के 10 वीं का छात्र था। अपने घर से बीते 25 सितंबर को परीक्षा देने की बात कहकर निकला था जो अबतक घर वापस नही लौटा। अपने पुत्र के दो दिन से घर नही लौटने व किसी अनहोनी की घटना से सहमे नीतीश की मां उषा देवी ने गिद्धौर थाना में अपहरण की आशंका जाहिर करते हुए अपने पुत्र की शकुशल बरामदगी की गुहार प्रसासन से लिखित आवेदन दे लगायी है।
गायब चल रहे छात्र नीतीश की मां ने थाना में अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि बीते 25 सितंबर को रोज की भांति 12:30 बजे हरिशंकर उच्च विद्यालय केशवपुर परीक्षा देने के लिए निकला था, लेकिन जब वो विद्यालय से मेरा वापस घर नही पहुंचा तो विद्यालय प्रधान से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि मेरा पुत्र परीक्षा में शामिल हुआ लेकिन मेरे पुत्र के अबतक घर नही लौटने से परेशान व किसी अनहोनी की आशंका लिए आवेदन दे स्थानीय प्रसासन से अपने पुत्र की कुशल बरामदगी की गुहार लगायी गयी है।


 पीड़ित उषा देवी ने आशंका जाहिर करते हुए बताया कि मेरे पुत्र का किसी ने अपहरण कर लिया है। वहीं इस घटना से गायब नीतीश के परिजन सहित संसारपुर गांव के ग्रामीण सकते में हैं।
इधर घटना की सूचना स्थानीय पुलिस प्रसासन को दिए जाने पर गिद्धौर थाना मामले की  छानबीन में जुटी है

Post Top Ad -