【न्यूज़ डेस्क | अभिषेक कुमार झा】 :-
प्याज की बढ़ी कीमतें पूरे देश के साथ गिद्धौर के लोगों को भी रुला रही है। 16-20 रुपये किलो बिकने वाला प्याज गिद्धौर में 55-60 रुपये तक में बिक रहा है। सरकार की ओर से भले ही दावे किये जा रहे हैं, लेकिन बाजार में प्याज की बढ़ती कीमतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बढ़े दामों की वजह से प्याज की खपत में भी काफी कमी देखी जा रही है। बढ़ते दामों को लेकर गिद्धौर बाजार में प्याज की बिक्री में भी काफी कमी आयी है। परिणामतः लोगों की रसोई का जायका प्याज के दाम बढ़ने से फीका पड़ गया है।
गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के कुछ ग्रामीण बताते हैं कि प्याज के बढ़ते दामों की वजह से अब उन्होंने खाने में न मात्रा प्याज इस्तेमाल कर रहे हैं।
गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के कुछ ग्रामीण बताते हैं कि प्याज के बढ़ते दामों की वजह से अब उन्होंने खाने में न मात्रा प्याज इस्तेमाल कर रहे हैं।
जानकरी अनुसार, इन दिनों लोकल प्याज की कीमत बजार में अधिक है और इसकी डिमांड भी।
वहीं, गिद्धौर के कुछ किराना दुकान चला रहे लोगों की मानें तो, आने वाले दिनों में प्याज के दाम और बढ़ सकते हैं, क्योंकि त्योहारों का सीजन आने वाला है।
खैर जो हो, यहां ये बता दें कि विभागीय स्तर पर ये दावा किया जा रहा है कि सरकार अपने बफर स्टॉक से प्याज को बाजार में उतार कर घरेलू बाजार में प्याज के दामों को संतुलित करेगी।